मध्य प्रदेश

महेश्वर सहस्त्रधारा जलप्रपात में दर्दनाक हादसा: इंदौर के 2 छात्र डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता

खरगोन। महेश्वर नगर से दूर ग्राम जलकोटी के प्रसिद्ध सहस्त्रधारा जलप्रपात में कुणाल पिता विनोद केतवास उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी एमआर 10 जनकपुरी इंदौर,साहिल खान पिता हैदर खान निवासी हीरा नगर इंदौर की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। इन्दौर से दोपहर को 11 मित्र जो की पूर्व में एक साथ पढ़ते थे।

महेश्वर घूमने के लिए आए थे कुछ लड़के खाना बना रहे थे, वहीं यह दो लड़के नहाने के लिए पानी में उतर गए। जिनको तैरना नहीं आता था जो गहरे पानी में जाकर डूबने लगे जिसे एक मित्र सत्यम ने देखा और बचाने लिए आवाज लगाई सभी स्टूडेंट थे।

स्थानीय लोगों ने पानी में जाकर ढूंढने की कोशिश की जिसमें एक कुणाल कैथवास को पानी से निकाल लिया गया। लेकिन बचाया नहीं जा सका वहीं दूसरा साथी साहिल खान का शाम होने तक कुछ पता नहीं चला है पुलिस छात्र की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button