दिल्लीराज्य

दिल्ली में बुधवार को सफर करने से पहले चेक कर लें ये रूट, कई जगहों पर बंद रहेंगी सड़कें; रहेगा डायवर्जन

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल-ड्रेस रिहर्सल से पहले 13 अगस्त के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सुबह 4 बजे से 10 बजे तक भारी यातायात प्रतिबंधों के कारण, यात्रियों को क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों से बचने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुबह चार बजे से नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड और निषाद राज मार्ग जैसी सड़कें सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगी। इस रिहर्सल में सुरक्षाकर्मी, सांस्कृतिक समूह और औपचारिक प्रदर्शन शामिल होंगे।

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, सलीमगढ़ बाईपास, विकास मार्ग और आसपास के इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन लागू किए जाएँगे। अजमेरी गेट, दक्षिण दिल्ली, माल रोड और बर्फ़ खाना से आने वाली बसों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं ताकि उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्रों से दूर रखा जा सके।

इन सड़कों पर जाने से बचें

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि बुधवार को सुबह चार बजे से 10 बजे तक आम यात्री सी-हेक्सागन, इंडिया गेट्स, कॉपरनिक्स मार्ग, मेंडी हाउस, बार्स रोड, डब्ल्यू प्रिंट, ए पोलिन तिलक रोड से जाने से बचें। ये सड़कें आम लोगों के लिए बंद रहेंगी। सिर्फ उन्ही वाहनों को जाने की इजाजत दी जाएगी जो रिहर्सल में जाएंगी।

भारी वाहन रात 12 बजे से ही नहीं जा सकेंगे

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, मंगलवार रात 12 बजे से वाणिज्यिक परिवहन और अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित सड़कों पर सिटी बसों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस ने यात्रियों की दी ये सलाह

ये प्रतिबंध लाल किले के आसपास की सड़कों पर चलने वाले वाणिज्यिक वाहनों, सिटी बसों और अंतरराज्यीय बसों पर भी लागू होंगे। पुलिस यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से मेट्रो का उपयोग करने और असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह देती है।

Related Articles

Back to top button