अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के टेक्सास में हुई अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोगों की मौत; पकड़ा गया हमलावर

America Firing: अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई है। इस बार अमेरिका में टेक्सास राज्य की राजधानी ऑस्टिन में गोलीबारी हुई है। यहां एक बंदूकधारी ने ‘टारगेट’ कंपनी के एक स्टोर के पार्किंग क्षेत्र में गोलीबारी कर 2 वयस्कों और एक बच्चे की हत्या कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की एक कार से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

पुलिस ने क्या कहा?
ऑस्टिन पुलिस प्रमुख लिसा डेविस ने बताया कि संदिग्ध करीब 30 वर्षीय व्यक्ति है, जिसका ‘मानसिक बीमारी का इतिहास’ है। पुलिस अभी हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने में जुटी है। डेविस के मुताबिक, आरोपी पहले एक चोरी की गई कार में सवार होकर मौके से भागा लेकिन वह कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद उसने दूसरी कार चुरा ली। उसे लगभग 30 किलोमीटर दूर दक्षिणी ऑस्टिन में पकड़ लिया गया।

पहले भी हुई हैं फायरिंग की घटनाएं
लिसा डेविस ने बताया कि पुलिस को दोपहर के समय सूचना मिली और जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो पार्किंग क्षेत्र में तीन लोग गोली लगने से घायल मिले। इनमें से एक व्यक्ति वही था, जिसकी कार पार्किंग क्षेत्र से चुराई गई थी। ‘ऑस्टिन-ट्रैविस काउंटी इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज’ के अनुसार, एक वयस्क और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य वयस्क की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस गोलीबारी से महज 2 सप्ताह पहले मिशिगन में वालमार्ट के स्टोर में भी ऐसा ही हमला हुआ था।

क्या कहते हैं आंकड़े?
बता दें कि, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पिछले 50 सालों में 15 लाख से ज्यादा अमेरिकी लोगों की जान गन कल्चर की वजह से गई है। अमेरिका की जनसंख्या लगभग 33 करोड़ है लेकिन हथियारों की संख्या 40 करोड़ के पार है। अमेरिका में नियमों के मुताबिक, राइफल या छोटी बंदूकें खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है और बाकी के हथियारों के लिए 21 साल है। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम हैं।

Related Articles

Back to top button