व्यापार

आज बंद रहेंगे सभी बैंक, RBI ने देशभक्त दिवस पर घोषित की छुट्टी, लगातार 3 दिन बैंक मे छुट्टी

नई दिल्ली: आज यानी बुधवार, 13 अगस्त 2025 को मणिपुर में ‘देशभक्त दिवस’ (Patriot’s Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि यह छुट्टी सिर्फ मणिपुर तक सीमित है, बाकी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

ध्यान दें: बैंक भले ही बंद हों, डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि पहले की तरह चालू रहेंगी।

इस हफ्ते कई राज्यों में लगातार 3 दिन बैंक नहीं खुलेंगे
इस हफ्ते देश के कुछ हिस्सों में तीन दिन तक बैंक लगातार बंद रहने वाले हैं:
15 अगस्त (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस – पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश, सभी बैंकों की छुट्टी
16 अगस्त (शनिवार): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी – कई राज्यों में छुट्टी, जिनमें शामिल हैं:
गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मेघालय, और आंध्र प्रदेश
17 अगस्त (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – पूरे देश में बैंक बंद

मतलब ये कि कुछ राज्यों में बैंक लगातार तीन दिन (15 से 17 अगस्त) तक बंद रहेंगे। अगर आपका कोई काम बैंक से जुड़ा हुआ है, तो उसे 14 अगस्त तक निपटा लें।

आगे भी हैं राज्य-विशेष छुट्टियां
अगस्त में और भी कई छुट्टियां आने वाली हैं, जो खासतौर पर कुछ राज्यों तक सीमित होंगी:
19 अगस्त (मंगलवार): त्रिपुरा में बैंक बंद – महाराज बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिवस पर।
वे त्रिपुरा के प्रतिष्ठित राजा रहे हैं और आधुनिक त्रिपुरा की नींव रखने का श्रेय उन्हें ही जाता है।
25 अगस्त (सोमवार): असम में बैंक अवकाश – श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे।

क्या खुले रहेंगे?
ATM सेवाएं
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (UPI, IMPS, NEFT)
मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग
लेकिन ध्यान रखें: बैंक बंद होने के कारण कैश डिपॉजिट, चेक क्लियरिंग, लॉकर एक्सेस जैसी सेवाएं नहीं मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button