उत्तराखंड

राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने की CM धामी से भेंट

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट तथा नव निर्वाचित टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री इशिता सजवाण ने मुलाक़ात की | मुख्यमंत्री श्री धामी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों को उज्ज्वल कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्ण विश्वास है कि सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जिला पंचायत अध्यक्षों को प्राप्त हुआ यह समर्थन इस बात का प्रमाण है कि विकसित उत्तराखंड के निर्माण के लिए उठाए जा रहे कदमों पर जन-जन को विश्वास है।

Related Articles

Back to top button