आम आदमी पार्टी ने की एससी विंग के अध्यक्ष सहित 10 राज्य सचिव और जोन सचिवों की नियुक्ति

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को पंजाब एससी विंग के अध्यक्ष, सचिव और जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है। आप नेता और 2024 लोकसभा चुनाव में फतेहगढ़ साहिब से पार्टी के उम्मीदवार रहे गुरप्रीत सिंह जीपी को एससी विंग का पंजाब प्रधान नियुक्त किया गया है। एससी विंग के अध्यक्ष के साथ पार्टी ने पूरे राज्य के लिए 10 राज्य सचिवों भी नियुक्ति की है। माझा और दोआबा जोन में दो-दो सचिव नियुक्त किये गये हैं, वहीं मालवा जोन के लिए छह सचिवों की नियुक्ति की गयी है।
दोआबा जोन के लिए जरनैल नंगल और रॉबिन कुमार सांपला एवं माझा जोन के लिए रविंदर हंस और ठेकेदार अमरजीत सिंह को सचिव बनाया गया है। मालवा सेंट्रल के लिए बलजिंदर सिंह चोंदा और बलौर सिंह को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मालवा पूर्व के लिए अमरीक सिंह बांगड़ और कपिल टांक एवं मालवा पश्चिम एससी विंग के लिए गुरजंत सिंह सिवियां और हरचरण सिंह थेड़ी को सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा पार्टी ने पटियाला, लुधियाना अमृतसर और जालंधर समेत पंजाब के सभी 23 जिलों में एससी विंग के 28 जिला इंचार्जों की भी नियुक्ति की है। कई जिलों में रूरल और अर्बन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग जिला इंचार्ज नियुक्त किये गये हैं। लुधियाना को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इसलिए यह संख्या राज्य के जिलों की कुल संख्या से पांच ज्यादा है।