जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर निहंगों का हुड़दंग, RPF जवानों से हाथापाई, पुलिस पोस्ट पर हमला; चौकी के शीशे तोड़े

जालंधर: जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को उस वक्त अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया, जब निहंग बाणे में आए कुछ युवकों ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों के साथ न सिर्फ हाथापाई की, बल्कि आरपीएफ चौकी पर हमला कर तोड़फोड़ भी की। हाथों में तलवारें और अन्य हथियार लहराते युवकों को देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225) के स्टेशन पर पहुंचने के बाद हुई। आरपीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार रोहिला अपनी टीम के साथ प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि निहंग बाणे में एक युवक बार-बार ट्रेन के एसी कोच में चढ़-उतर रहा है। संदिग्ध लगने पर इंस्पेक्टर रोहिला ने युवक से पूछताछ की और टिकट दिखाने को कहा।
आरोप है कि टिकट मांगने पर युवक भड़क गया और जवानों के साथ गाली-गलौज और बहसबाजी करने लगा। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और युवक ने हाथापाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अन्य आरपीएफ जवानों ने बीच-बचाव कर दो युवकों को काबू किया और उन्हें आरपीएफ पोस्ट ले आए।
इसके कुछ ही मिनटों बाद 8 से 10 पगड़ीधारी युवक हाथों में तलवारें और अन्य हथियार लेकर आरपीएफ पोस्ट की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने चौकी के गेट पर तलवारों से हमला कर दिया और वहां लगे शीशे तोड़ दिए। स्टेशन पर हथियारबंद युवकों को इस तरह हंगामा करते देख यात्रियों में डर फैल गया और वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। करीब 10 मिनट तक हंगामा करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना तुरंत फिरोजपुर रेल मंडल और जीआरपी को दी गई। आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू कर दी है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन जैसी संवेदनशील जगह पर हथियार लेकर हंगामा करना सुरक्षा में बड़ी चूक है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।