हरियाणा में हारी हुई सीटों को लेकर 19 अगस्त को मंथन करेगी भाजपा

चंडीगढ़: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हारी हुयी सीटों को लेकर मंथन करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में 19 अगस्त को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी की अहम बैठक होगी, जिसमें 2024 के विधानसभा चुनाव में हारी हुयी सीटों का विश्लेषण किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे और इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, हारे हुए उम्मीदवार, जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।
पार्टी ने मिशन 2029 के तहत 2024 में हारी 42 सीटों के लिए 12 मंत्रियों और 30 विधायकों को प्रभारी नियुक्त किया है। विपक्ष के गढ़, जैसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रोहतक और ओम प्रकाश चौटाला का सिरसा, पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रोहतक के लिए विपुल गोयल, ऐलनाबाद के लिए श्रुति चौधरी और गढ़ी सांपला किलोई के लिए अरविंद शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक के बाद पंचकूला में ‘मन की बात’ कमेटी की बैठक होगी। बीजेपी का लक्ष्य विपक्ष के प्रभाव वाले क्षेत्रों को अपने कब्जे में लाना है।