मशहूर अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन, आमिर खान की 3 Idiots में निभाई थी प्रोफेसर की भूमिका

Achyut Potdar Passes Away: आमिर खान की ‘3 ईडियट्स’ फिल्म में प्रोफेसर की भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन हो गया. उन्होंने 91 वर्ष की आयु में मुंबई के पास थाणे के जुपिटर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उन्होंने ‘आ अब लौट चलें’ जैसे कई फिल्मों में दमदार भूमिका निभाई. लंबे समय से वह अस्वस्थ चल रहे थे, उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अभी तक उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक, अभिनेता का अंतिम संस्कार मंगलवार (19 अगस्त) को थाणे में किया जाएगा.
ऐसा रहा भारतीय सेना से बॉलीवुड तक का सफर
अच्युत पोतदार ने फिल्मों में आने से पहले भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दीं. पहले वह भारतीय सेना और उसके बाद इंडियन ऑयल कंपनी में नौकरी करने लगे. लेकिन उनमें अभिनय के प्रति एक जुनून था. इसी के चलते 1980 के दशक में उन्होंने नौकरी छोड़कर फिल्मी दुनिया का रुख किया. सिनेमा ने उन्हें हमेशा आकर्षित किया. इसी के चलते उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. अपने चार दशकों से अधिक के फिल्मी करियर में उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में काम किया.
आमिर खान की 3 ईडियट्स में निभाया था प्रोफेसर का किरदार
अभिनेता अच्युत पोतदार ने साल साल 2009 में आई राजकुमार हिरानी की आमिर खान अभिनीत फिल्म 3 इडियट्स में एक सख्त इंजीनियरिंग प्रोफेसर की भूमिका निभाई थी. इस रोल ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. 3 ईडियट्स में उनका डायलॉग “क्या बात है” को अब भी सोशल मीडिया और मीम्स में इस्तेमाल किया जाता है.
इन फिल्मों किया अच्युत पोतदार ने काम
अभिनेता अच्युत पोतदार ‘परिंदा’, ‘दामिनी’, ‘इंसाफ’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘परिणीता’, ‘रंगीला’, ‘दागः द फायर’ और ‘चमत्कार’ जैसी कई शानदार फिल्मों में फिल्मों में दमदार रोल में नजर आए. फिल्मों के साथ उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी काम किया. जिसके लिए उनकी खूब सराहना हुई. उन्होंने अपने करियर में ‘वागले की दूनिया’, ‘माझा होशील ना’, ‘मिसेज तेंदुलकर’ और ‘भारत की खोज’ जैसे चर्चित टीवी शोज भी किए. उनके निधन की खबर से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई.