
नई दिल्ली। दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। लगातार चौथे दिन भी शुक्रवार को एक और स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला है। इस बार द्वारका के सेक्टर-7 स्थित एक स्कूल को निशाना बनाया गया है। धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग तुरंत हरकत में आ गए और स्कूल परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
हर दिन मिल रही हैं धमकियां
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे ठीक एक दिन पहले गुरुवार को भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उससे पहले बुधवार की सुबह भी द्वारका के सेक्टर-5 स्थित BGS इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल समेत पांच अन्य स्कूलों को इसी तरह के मेल भेजे गए थे। इन सभी मामलों में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को संभाला था। दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से स्कूलों में बम की झूठी धमकियां मिलना आम हो गया है। कभी ईमेल के जरिए तो कभी चिट्ठियों के माध्यम से ऐसी धमकियां दी जा रही हैं। हर बार धमकी मिलने के बाद स्कूल खाली कराए जाते हैं और बम निरोधक दस्ता जांच करता है लेकिन हर बार यह धमकी झूठी निकलती है। सोमवार से लेकर अब तक दिल्ली के करीब 33 स्कूलों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।
जांच जारी, पुलिस सख्त
इन धमकियों के कारण स्कूलों में दहशत का माहौल है और अभिभावक भी चिंतित हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस हर धमकी को गंभीरता से ले रही है और जांच कर रही है कि आखिर कौन है जो लगातार इस तरह की झूठी धमकियां भेजकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है।