अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में भूकंप के जोरदार झटके, तीव्रता 8.0 मापी गई, लोगों में दहशत

नई दिल्ली: साउथ अमेरिका में शुक्रवार को तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी गई है, जो कि एक अत्यंत शक्तिशाली भूकंप की श्रेणी में आता है। अब तक किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन झटकों की तीव्रता को देखते हुए राहत और बचाव दल अलर्ट मोड पर आ चुके हैं।

बता दें कि दक्षिणी महासागरीय क्षेत्र के ड्रेक पैसेज में शुक्रवार सुबह एक तेज़ भूकंप ने समूचे इलाके को झकझोर कर रख दिया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 46 मिनट और 22 सेकंड पर दर्ज किया गया।

भूकंप का केंद्र और गहराई
इस भूगर्भीय हलचल का केंद्र अक्षांश 60.26° दक्षिण और देशांतर 61.85° पश्चिम में स्थित रहा। ज़मीन के भीतर से उठी इस हलचल की गहराई 36 किलोमीटर मापी गई है। इसका एपिसेंटर ड्रेक पैसेज में था – जो अंटार्कटिका और दक्षिण अमेरिका के बीच स्थित एक बेहद संकीर्ण, लेकिन खतरनाक समुद्री मार्ग है।

सुनामी की चेतावनी और एहतियात
इस शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की आशंका को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव दलों को तैनात कर दिया है और समुद्र तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

आफ्टरशॉक्स का खतरा अभी भी बरकरार
वैज्ञानिकों ने यह भी चेतावनी दी है कि इस क्षेत्र में आफ्टरशॉक्स यानी दोबारा झटके आने की आशंका बनी हुई है। इसलिए वहां मौजूद जहाज़ों और तटवर्ती इलाकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

ड्रेक पैसेज: दुनिया के सबसे उग्र समुद्री क्षेत्रों में से एक
ड्रेक पैसेज पहले से ही अपनी तेज़ हवाओं, गहरे पानी और खतरनाक समुद्री लहरों के लिए जाना जाता है। यहां मौसम का मिजाज पल में बदल जाता है। यही वजह है कि यह क्षेत्र वैज्ञानिकों और समुद्रविज्ञानियों के लिए हमेशा से शोध का विषय रहा है।

Related Articles

Back to top button