‘आतंकवादियों को केवल 22 मिनट में मिटाया, हम सैकड़ों किमी अंदर गए’, PM मोदी ने पाक को दी चेतावनी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। अपने पहले दिन अहमदाबाद में रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आतंकवाद पर कड़ा रुख दिखाया और पाकिस्तान को बिना नाम लिए सख्त चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने कश्मीर के पहलगाम हमले का जवाब सिर्फ 22 मिनट में दिया और सैकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर आतंक के अड्डों को खत्म किया। “हम आतंकियों और उनके आकाओं को नहीं छोड़ते, चाहे वे कहीं भी छिपे हों,” पीएम मोदी ने कहा।
यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब देश में आंतरिक सुरक्षा और सीमावर्ती तनावों को लेकर बहस तेज है। पीएम मोदी का यह बयान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ओर इशारा करता है, जो हाल ही में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने के लिए चलाया था। पीएम मोदी ने अपने भाषण में केवल सुरक्षा की बात ही नहीं की, बल्कि गुजरात की विकास यात्रा, सामाजिक बदलाव और सांस्कृतिक विरासत की भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात “दो मोहन की धरती” है — एक सुदर्शन चक्रधारी मोहन (श्रीकृष्ण) और दूसरा चरखाधारी मोहन (गांधी जी)। उन्होंने कहा कि भारत की सेना का ऑपरेशन सिंदूर हमारे सुदर्शन चक्रधारी मोहन की तरह शौर्य का प्रतीक है, तो वहीं गांधी जी के स्वदेशी विचार आज भी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मार्गदर्शक हैं। पीएम मोदी ने जनता से ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को अपनाने की अपील की और दुकानदारों से कहा कि वे बोर्ड लगाएं – “यहां स्वदेशी चीजें मिलती हैं।” “जो लोग वर्षों से गांधी के नाम पर राजनीति कर रहे थे, वे आज न स्वच्छता की बात करते हैं, न स्वदेशी की,” उन्होंने तंज कसते हुए कहा।
गरीबों के लिए घर, शहरों में सम्मानजनक जीवन का वादा
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार शहरों में रहने वाले गरीबों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस नवरात्रि और दिवाली पर जिन लोगों को नए मकान मिले हैं, उनके लिए यह पर्व और भी खास होगा। पीएम ने कहा,”ये घर गरीबों के लिए सिर्फ छत नहीं, बल्कि आत्मगौरव का प्रतीक बन गए हैं,”। पीएम मोदी ने अपने गुजरात के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि एक वक्त था जब अहमदाबाद में हर दिन कर्फ्यू लगता था, कारोबार ठप हो जाता था और असुरक्षा का माहौल था। “आज गुजरात देश के सबसे सुरक्षित और तेज़ी से बढ़ते औद्योगिक राज्यों में से एक है।” उन्होंने कहा कि आज गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का जबरदस्त विस्तार हो रहा है और यह पूरा राज्य इस विकास पर गर्व महसूस कर रहा है।