पंजाब

पंजाब के AAP विधायक पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, थाने लाते वक्त फायरिंग की; पुलिसकर्मी को कुचला

पटियाला: पंजाब की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ़्तारी के बाद पंजाब पुलिस उन्हें पटियाला ला रही थी, लेकिन रास्ते में उन्होंने और उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

विधायक पठानमाजरा और उनके साथी दो गाड़ियों – एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को जब्त कर लिया है, जबकि स्कॉर्पियो में फरार विधायक की तलाश जारी है। पुलिस टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। गिरफ्तारी से पहले हरमीत सिंह पठानमाजरा ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि उनके खिलाफ उनकी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने केस में बलात्कार की धारा (IPC 376) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की AAP लीडरशिप पंजाब में दखल दे रही है और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।

गौरतलब है कि 2022 में विधायक की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने उन पर पहली शादी छिपाने और मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा, एक कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद भी वह विवादों में रहे थे। पुलिस ने कहा है कि फरार विधायक और उनके साथियों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button