अन्तर्राष्ट्रीय

बेल्जियम का इजरायल को बड़ा झटका, फिलिस्तीन को देगा मान्यता और लगाएगा कड़े प्रतिबंध

ब्रसेल्स: यूरोपीय देश बेल्जियम ने इजरायल के खिलाफ एक बड़ा कूटनीतिक कदम उठाते हुए फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने और इजरायल पर कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। यह घोषणा बेल्जियम के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री, मैक्सिम प्रेवोत ने की है, जिससे इस फैसले को सरकार का आधिकारिक रुख माना जा रहा है।

मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए विदेश मंत्री मैक्सिम प्रेवोत ने स्पष्ट किया कि इसी महीने होने वाले संयुक्त राष्ट्र के सत्र में बेल्जियम आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता देगा। उन्होंने आगे कहा, इसके अलावा, हम इजरायल की सरकार पर सख्त प्रतिबंध भी लगाएंगे।

उप-प्रधानमंत्री के पद पर होने के कारण मैक्सिम प्रेवोत के इस ऐलान के गहरे मायने हैं और इसे बेल्जियम सरकार की आधिकारिक नीति के तौर पर देखा जा रहा है। इस कदम से इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और बढ़ सकता है।

यह निर्णय यूरोप के भीतर बदलते दृष्टिकोण का भी संकेत है, जहां कई देश अब फिलिस्तीन मुद्दे पर अधिक मुखर हो रहे हैं। बेल्जियम का यह फैसला आने वाले दिनों में इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष और यूरोपीय संघ की विदेश नीति में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।

Related Articles

Back to top button