राष्ट्रीय

PM मोदी आज करेंगे बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, हिमाचल-पंजाब के पीड़ितों से भी करेंगे मुलाकात

PM Modi Visit Punjab-Himachal: पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे। इस दौरान वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे और राहत तथा पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री उप-राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के बाद दोपहर में दिल्ली से रवाना होंगे। वे पहले पठानकोट एयरबेस पहुंचेंगे और वहां से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश में राज्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और बाढ़ से प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वह NDRF, SDRF और आपदा राहत कार्यों में लगे स्थानीय टीमों के कर्मियों से भी मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश में स्थिति की समीक्षा के बाद, पीएम मोदी दोपहर लगभग 3 बजे पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मिलेंगे पीएम
इसके बाद वो 4:15 बजे के लगभग गुरदासपुर के तिबरी आर्मी स्टेशन जाएंगे, जहां वे क्षेत्र की स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों और सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वहीं, गुरदासपुर में प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मिलेंगे और क्षेत्र में काम कर रही राहत एवं प्रतिक्रिया टीमों से बातचीत करेंगे।

पंजाब को बाढ़ से भारी नुकसान
पंजाब इस समय पिछले कई दशकों की सबसे गंभीर बाढ़ का सामना कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इस आपदा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ से राज्य की कृषि को भी भारी नुकसान हुआ है, लगभग 1.75 लाख हेक्टेयर में फसलें बर्बाद हो गई हैं। बाढ़ की स्थिति सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में पानी का बढ़ना और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण छोटी नदियों का उफान लेने से उत्पन्न हुई है।

हिमाचल प्रदेश में भी आपदा के चपेट में
वहीं, हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 8 सितंबर तक हुई भारी बारिश, बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन से बड़ा नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस दौरान प्रदेश को कुल 4,122 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) के अनुसार, इस आपदा में 370 लोगों की मौत हुई। इसमें 205 लोगों की मौत बारिश से संबंधित हादसों में, 43 लोगों की भूस्खलन में, 17 लोगों की बादल फटने और 9 लोगों की अचानक आई बाढ़ के कारण हुई।

Related Articles

Back to top button