नेपाल में फैली अराजकता का साइड इफेक्ट! परांठा 80 रुपये तो रोटी 60 रुपये की! प्रदर्शनकारी उग्र !

नेपाल संकट (MP DESK): नेपाल में फैली अराजकता के बीच भारत की भी चिंता बढ़ गई है । देश के हजारों लोगों के साथ ही MP के भी नागरिक वहां फंसे हैं। इसी तनावपूर्ण स्थिति के बीच वहां पर खाने-पीने की चीजों के रेट भी बढ़ गए है।छतरपुर के कई लोग वहां पर फंसे हैं। ये काठमांडू घूमने गए थे जो अब वहां से निकल नहीं पा रहे हैं। होटलों में रुके लोगों ने परिजनों को वहां के बारे में बताया कि एक रोटी 60 रुपये और परांठा 80 रुपये का मिल रहा है। साथ ही कहा कि यहां पर गाड़ियां लूटी जा रही है और हर जगह तनावपूर्ण माहौल है।
खाने- पीने की चीजों की कीमत आसमान छू रही है। छतरपुर के निर्देश अग्रवाल, गुड्डू, पप्पू मातेले और कुशवाहा परिवार के लोग वहां फंस गए हैं। लिहाजा मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के लिए इन लोगों की सकुशल वापसी बड़ा मुद्दा है क्योंकि अब तो वहां खाने-पीने की चींजें भी महंगी होने लगी है । वहीं इस मामले में छतरपुर विधायक ललिता यादव ने भी नेपाल में फंसे छतरपुर के लोगों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात की है और उनकी मदद का हर संभव का प्रयास करने की बात कही है।