रेलवे स्टेशन पर बाथरूम से आ रही थी आवाजें…GRP ने दरवाजा खोला तो सब रह गए दंग

लखनऊ: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों ने बाथरूम से एक साथ बजती मोबाइल फोन की घंटियों को लेकर जीआरपी को सूचना दी। पहले तो किसी को अंदाजा नहीं था कि टॉयलेट से आ रही घंटियों की ये गूंज एक चोरी की बड़ी कहानी को उजागर कर देगी। चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों ने बाथरूम से एक साथ कई मोबाइल फोन की रिंगटोन लगातार बजते सुनी। हैरानी की बात यह थी कि फोन लगातार बज रहे थे, लेकिन कोई उठा नहीं रहा था और ना ही कोई उन्हें साइलेंट कर रहा था। यात्रियों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने तुरंत पास की जीआरपी चौकी को सूचित किया।
जीआरपी की तत्परता से खुला राज
सूचना मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कई बार आवाज़ देने और दबाव बनाने के बाद दरवाजा खोला गया, तो अंदर का नजारा देख जवान भी चौंक गए। एक युवक बाथरूम में तीन महंगे मोबाइल फोन के साथ मौजूद था। उसके हुलिए और पहनावे से यह साफ नहीं लग रहा था कि ये फोन उसी के हो सकते हैं। पूछताछ में युवक घबरा गया और सच्चाई धीरे-धीरे बाहर आने लगी।
चोरी की कहानी: ट्रेनों से उड़ाए फोन
युवक ने अपनी पहचान धीरज, निवासी बाराबंकी जिला, के रूप में दी। उसने बताया कि वह ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से चुपचाप मोबाइल फोन चुरा लेता था, खासकर तब जब यात्री या तो गहरी नींद में होते या जल्दबाज़ी में ट्रेन चढ़ रहे होते।
धीरज ने यह भी कबूला कि बाथरूम में आकर वह चोरी किए मोबाइल को स्विच ऑफ करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कोई तकनीकी दिक्कत या घबराहट के कारण वो ऐसा कर नहीं पाया। नतीजा – तीनों फोन लगातार बजते रहे और वहीं से उसकी चोरी का भांडा फूट गया।
रेलवे सुरक्षा में सख्ती – चोरी पर निगरानी तेज
घटना के बाद जीआरपी ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चोरी, लूट और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। प्लेटफॉर्मों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के दौरान गश्त और भी सख्त कर दी गई है।