पंजाब

अमृतसर-तरनतारन रोड पर ट्रक व मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत

अमृतसर: अमृतसर-तरनतारन मार्ग पर चाट्टीविंड फ्लाईओवर पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान मनप्रीत कौर के रूप में हुई है, जबकि मोटरसाइकिल चालक गुरमीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक महिला की बेटी ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंची तो उसकी मां की मौत हो चुकी थी। उसने ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में महिला की मौत हो गई, जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अमृतसर सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। घायल महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मृतक महिला के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Related Articles

Back to top button