
नन्ही गार्गी द्विवेदी की कथक प्रस्तुति ने सभी का मोहा मन
नव अंशिका फाउंडेशन ने आयोजित किया गोल्डन गाला अवार्ड 2025
लखनऊ : नव अंशिका फाउंडेशन ने अपने पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर गोल्डन गाला अवार्ड 2025 का आयोजन किया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 51 हस्तियों और मीडिया के प्रतिष्ठित कलमकारों को सम्मानित किया गया। इस समारोह के दौरान मुख्य आकर्षण नन्ही नृत्यांगन गार्गी द्विवेदी की नृत्य प्रस्तुति रही, जिसने न सिर्फ उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही साथ पूरा हाल तालियों से गूँज उठा।
इस समारोह में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान सेलिब्रिटी गेस्ट थीं। भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री पारुल, स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ में केन्द्रीय भूमिका के लिए खासी लोकप्रिय हुई थीं। फाउण्डेशन की निर्देशिका नीशू त्यागी के अनुसार गोल्डन गाला अवार्ड 2025 में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को अलंकृत किया जाता है। इस अवसर पर इलेक्ट्रिफाइंग कल्चरल शो तो होगा ही, आगंतुक एक जबरदस्त जोशीला फैशन शो का भी आनन्द उठा सकेंगे।