राष्ट्रीय

ATM की होगी छुट्टी, अब फोन से QR कोड स्कैन कर निकाल सकेंगे कैश, ये है नया तरीका

नई दिल्ली। अब तक आप UPI का इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते थे लेकिन अब जल्द ही आप इसकी मदद से बिना ATM कार्ड के कैश भी निकाल सकेंगे। यह नया सिस्टम खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा जहां बैंक और ATM की सुविधा कम होती है।

कैसे काम करेगा यह नया सिस्टम?

इस नए तरीके में आपको कैश निकालने के लिए किसी ATM या बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने स्मार्टफोन से किसी भी UPI ऐप का उपयोग करके QR कोड स्कैन कर सकेंगे जो बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के आउटलेट पर लगे होंगे। ये कॉरेस्पोंडेंट बैंक की छोटी शाखाओं की तरह काम करते हैं और दूर-दराज के इलाकों में बैंकिंग सेवाएँ देते हैं।

स्टेप 1: आप बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के आउटलेट पर लगे QR कोड को अपने UPI ऐप से स्कैन करेंगे।

स्टेप 2: जितनी राशि निकालनी है वह भरेंगे और अपना UPI पिन डालेंगे।

स्टेप 3: पैसा आपके बैंक अकाउंट से कटकर सीधे कॉरेस्पोंडेंट के खाते में जमा हो जाएगा।

स्टेप 4: इसके बाद आप उनसे सीधे कैश ले सकेंगे।

पुराने सिस्टम से क्या है बेहतर?

पहले भी कुछ चुनिंदा ATM पर कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा थी लेकिन वह बहुत सीमित थी। यह नया तरीका बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) या ATM कार्ड के बिना भी काम करेगा जिससे उन लोगों को मदद मिलेगी जिन्हें इनका इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है।

RBI की हरी झंडी का इंतजार

इस सुविधा को लागू करने के लिए फिलहाल भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मंजूरी का इंतजार है। NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) इस सिस्टम को जल्द से जल्द शुरू करना चाहता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल तरीके से आसानी से कैश निकाल सकें।

यह सुविधा लागू होने के बाद डिजिटल भुगतान का दायरा और भी बढ़ जाएगा और उन लोगों को खास तौर पर फायदा होगा जिनके लिए बैंक या ATM तक पहुंचना मुश्किल होता है।

Related Articles

Back to top button