उत्तर प्रदेशराज्य

राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी अपडेट: अब इन लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन

मथुरा: मथुरा जिले में रहने वाले लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपने अब तक अपने राशन कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों की ई-केवाइसी (e-KYC) नहीं कराई है, तो इस बार सितंबर महीने का राशन नहीं मिलेगा। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि करीब 2.38 लाख यूनिट्स का राशन रोक दिया गया है, क्योंकि इन यूनिट्स की अभी तक ई-केवाइसी पूरी नहीं हुई है।

छह महीने से चल रहा था अभियान, फिर भी लापरवाही
सरकार की ओर से पिछले छह महीनों से राशन कार्ड ई-केवाइसी अभियान चलाया जा रहा था, ताकि हर लाभार्थी की पहचान डिजिटल रूप से सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान कई बार अंतिम तारीख बढ़ाई गई, लोगों को जागरूक किया गया, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने समय रहते यह प्रक्रिया पूरी नहीं की।

कितने राशन कार्ड और यूनिट हैं जिले में?
मथुरा जिले में 820 उचित दर की दुकानें हैं, जिनके जरिए 4.71 लाख राशन कार्ड धारकों को हर माह राशन वितरित किया जाता है। इन कार्ड्स से जुड़े कुल 17 लाख यूनिट्स (सदस्य) लाभान्वित होते हैं। इनमें से लगभग 14.62 लाख यूनिट्स की e-KYC हो चुकी है, जबकि 2.38 लाख यूनिट अब भी प्रक्रिया से बाहर हैं।

क्या होगा e-KYC न कराने पर?
जिन लोगों ने अभी तक ई-केवाइसी नहीं कराई है, उन्हें 25 सितंबर 2025 तक का अंतिम मौका दिया गया है। अगर इस तारीख तक भी e-KYC नहीं कराई जाती है, तो संबंधित यूनिट्स का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा। इसका मतलब यह होगा कि अगले महीने से उन्हें राशन नहीं मिलेगा।

कहां और कैसे कराएं e-KYC?
जिन लोगों की e-KYC अब तक नहीं हुई है, वे अपने नजदीकी कोटेदार (राशन डीलर) के पास जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ ले जाना जरूरी है। एक बार ई-केवाइसी पूरी हो जाने के बाद, उन्हें फिर से राशन मिलना शुरू हो जाएगा।

प्रशासन की चेतावनी
जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) संजीव कुमार सिंह ने कहा कि इतने लंबे समय और कई अवसरों के बाद भी जिन लोगों ने e-KYC नहीं कराई है, उनके खिलाफ यह जरूरी कदम उठाया गया है। उन्होंने अपील की कि बचे हुए लाभार्थी जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें, वरना अगली बार उनका नाम स्थायी रूप से राशन कार्ड से हटाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button