व्यापार

2025 की टॉप 5 सबसे सुरक्षित कारें: Bharat NCAP ने जारी की लिस्ट, देखें क्या आपकी कार है शामिल?

नई दिल्ली: सड़क हादसों को कम करने और वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए Bharat NCAP (New Car Assessment Programme) ने हाल ही में 2025 की सबसे सुरक्षित कारों की सूची जारी की है। इस सूची में पांच कारों ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जिनमें देश की सबसे लोकप्रिय सेडान मारुति सुजुकी डिजायर भी शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन-सी कारें इस सूची में शामिल हैं और इनके सेफ्टी फीचर्स क्या हैं।

टोयोटा इनोवा हायक्रॉस
भारत की पॉपुलर MPV टोयोटा इनोवा हायक्रॉस को Bharat NCAP ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। यह कार अपने उन्नत सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसमें 6 एयरबैग, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह कार परिवारों के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है।

टाटा हैरियर EV
टाटा हैरियर EV को भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV का दर्जा प्राप्त हुआ है। Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में इसे एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 32 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक मिले हैं। इसके सेफ्टी फीचर्स में 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, 540° क्लियर व्यू, 360° 3D कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), SOS कॉल फंक्शन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिक SUV पर्यावरण के साथ-साथ सुरक्षा के मामले में भी अग्रणी है।

मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर ने इतिहास रचते हुए भारत की पहली सेडान बनकर Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। यह कार लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही है। इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, ESP+, हिल होल्ड असिस्ट, 360° कैमरा, ABS+EBD और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। यह कार मध्यम वर्ग के लिए किफायती और सुरक्षित विकल्प साबित हुई है।

किआ साइरोस
किआ साइरोस एक नई SUV है, जिसे Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 30.21/32 और चाइल्ड सेफ्टी में 44.42/49 अंक प्राप्त हुए हैं। इसके सेफ्टी फीचर्स में लेवल 2 ADAS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और 20 से अधिक स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। यह SUV आधुनिक तकनीक और सुरक्षा का बेहतरीन संयोजन है।

स्कोडा काइलाक
स्कोडा काइलाक को भी Bharat NCAP ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। इसे एडल्ट प्रोटेक्शन में 30.88 और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 45 अंक मिले हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रोल-ओवर प्रोटेक्शन, हिल होल्ड कंट्रोल और मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग जैसे कुल 25 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। यह कार अपने मजबूत डिजाइन और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के लिए जानी जाती है।

Related Articles

Back to top button