उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस ने किया बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल और हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में थाना बीटा-2 पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दो ऐसे शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से इस तरह की वारदातों में शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे और निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिल और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अंकित पुत्र कैलाश निवासी रामनगर, थाना बकेवर, इटावा (वर्तमान पता- नवादा, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर) और इलियास पुत्र आश मोहम्मद निवासी ग्राम खैरपुर गुर्जर, थाना ईकोटेक-03, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।

पुलिस ने इन्हें डोमिनोज गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। अंकित के खिलाफ थाना बीटा-2 में कई मुकदमों के साथ आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज है। वहीं इलियास के खिलाफ थाना बीटा-2 और थाना कोतवाली देहात, हापुड़ में कई मामले दर्ज हैं। बरामदगी में पुलिस ने 2 अवैध चाकू के साथ तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और संभावना है कि इनसे कई और चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ने के चलते पुलिस की कई टीमें लगातार इन अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थीं। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button