गाजा के बाद अब इजराइल ने यहां किए ड्रोन हमले, तीन बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

बेरूतः दक्षिणी लेबनान में रविवार को इजराइल के ड्रोन हमले में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। लेबनानी संसद के अध्यक्ष नबीह बेरी ने कहा कि मारे गए लोगों में से चार, जिनमें तीन बच्चे और उनके पिता शामिल हैं, अमेरिकी नागरिक थे। उन्होंने बताया कि हमले में दो अन्य लोग घायल हो गए।
बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों से टिप्पणी के लिए तत्काल संपर्क नहीं हो सका। नवंबर में उग्रवादी संगठन हिज्बुल्ला के साथ इजराइल की महीनों से जारी लड़ाई को समाप्त करने के लिए दोनों पक्षों के संघर्ष-विराम समझौते पर पहुंचने के बावजूद इजराइल लगभग रोजाना दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर हमले करता रहा है।
अमेरिकी मध्यस्थता वाले संघर्ष-विराम समझौते के तहत, हिज्बुल्ला और इजराइल दोनों को दक्षिणी लेबनान से अपनी सेनाएं वापस बुलानी थीं और एक-दूसरे के खिलाफ हमले रोकने थे।