उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराज्य

पतंजलि आटा नूडल भी निकली घटिया

o-patanjali-atta-noo1-1459667764एजेन्सी/मेरठ।मैगी के बाद भारत के नूडल प्रेमियों का भरोसा जीतने की कोशिश करने बाज़ार में आई बाबा रामदेव की पतंजलि आटा नूडल भी सवालों के दायरे में आ गई है।  

मेरठ में फूड सेफ्टी एण्ड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने पतंजलि आटा नूडल्स को जांच में घटिया पाया है। 

फूड सेफ्टी ऐंड ड्रग्स ऐडमिनिस्ट्रेशन (एफएसडीए) की टीम ने जांच में पाया है कि नूडल्स में लिमिट से तीन गुना ज्यादा ऐश कन्टेंट हैं, जो मैगी के सैंपल से भी ज्यादा हैं।

बताया जा रहा है कि यह परीक्षण पतंजलि नूडल्स, मैगी और येप्पी नूडल्स के मेरठ में इकट्ठे किए गए सैंपल्स पर किया गया था। 

ये सैंपल 5 फरवरी 2016 को एकत्र किए गए थे। इसकी रिपोर्ट शनिवार को सामने आई। तीनों सैंपल में, ऐश कंटेंट बेहद अधिक मात्रा में पाया गया है।

कानून के मुताबिक ऐश की नीयत मात्रा 1 फीसदी है लेकिन तीनों ही सैंपल इसमें फेल हो गए और इस्तेमाल के लिए घटिया पाए गए।

Related Articles

Back to top button