इस देश में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 7.7 की तीव्रता से डरे लोग

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण बांग्लादेश की राजधानी ढाका और चटगांव समेत कई हिस्सों में धरती हिल गई। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
कहां था भूकंप का केंद्र?
बांग्लादेश मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप दोपहर 12:25 बजे आया। इसका केंद्र म्यांमार के मांडले में बांग्लादेश की सीमा के पास था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग से 16 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में, 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
मौसम विभाग के अधिकारी मोहम्मद रुबायत कबीर ने बताया कि 7.7 की तीव्रता वाले इस भूकंप को एक बड़ी भूकंपीय घटना माना गया है। ढाका से भूकंप के केंद्र की दूरी लगभग 597 किलोमीटर बताई गई है।
भारत में भी महसूस हुए झटके?
भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र, खासकर मेघालय और आसपास के इलाके, भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। यहां छोटे-मोटे झटके आना सामान्य है। हालांकि, इस भूकंप के बाद अधिकारियों ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है और आगे के झटकों पर लगातार नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने नागरिकों को सुरक्षित रहने के लिए भी अलर्ट जारी किया है।