उत्तर प्रदेशगोंडाराज्य

डायरिया के प्रति जनजागरूकता जरूरी, विभागों को समन्वय से काम करने की जरूरत

गोंडा में ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक , स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से चलाया जा रहा कार्यक्रम

गोंडा : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया और केनव्यू के सहयोग से जिले में चलाये जा रहे “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में हुई बैठक में पीएसआई इंडिया के पंकज पाठक ने कार्यक्रम सम्बन्धी गतिविधियों और प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि समुदाय में डायरिया के प्रति जनजागरूकता बहुत जरूरी है, जिसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने की जरूरत है।

इस मौके पर पंकज पाठक ने बताया कि पीएसआई इंडिया द्वारा जनपद गोण्डा में 80 स्थानों पर डायरिया से संबंधित दीवार लेखन किया गया है। टीम ने ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य इकाइयों पर आशा एवं एएनएम की बैठक में प्रतिभाग कर डायरिया पर चर्चा की है। इसके अलावा 50 से अधिक छाया ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों का सहयोगात्मक निरीक्षण किया गया है। ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य इकाइयों पर ओआरएस व जिंक कार्नर बनवाने का कार्य किया गया है।

अब तक 1070 आशा कार्यकर्ताओं, 164 एएनएम व 37 आशा संगिनी का डायरिया पर अभिमुखीकरण पीएसआई इंडिया द्वारा किया जा चुका है। पम्पलेट आदि प्रचार सामग्री (आईईसी) का वितरण भी किया गया है और प्रचार वाहन का संचालन भी छह ब्लॉक तथा नगरीय क्षेत्रों में किया जा चुका है। बैठक में डायरिया रोको अभियान (स्टॉप डायरिया कैंपेन) के दौरान की गई गतिविधियों, जैसे- प्रचार वाहन का संचालन, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही पीएसआई इंडिया द्वारा स्तनपान सप्ताह के दौरान की गई गतिविधियों तथा “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान में भी सहयोग पर चर्चा हुई।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. जयगोविंद, डॉ. सी.के. वर्मा, डॉ. आदित्य वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक (डीपीएम) अमरनाथ, डीसीपीएम डॉ. आर.पी. सिंह के अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधियो ने भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर पीएसआई इंडिया से अवध कुमार भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button