PM मोदी का यूपी-राजस्थान का दौरा आज, बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान का दौरा करेंगे। वह सुबह ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतररष्ट्रीय व्यापार मेले-2025 का उद्घाटन करेंगे और राजस्थान में एक लाख 22 हजार एक सौ करोड़ रुपए की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वह नोएड़ा और राजस्थान के बांसवाड़ा दोनों जगहों पर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। वह प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को बताया कि मोदी पहले सुबह मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रतिबद्धता के अनुरूप गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतररष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे। यह व्यापार मेला‘अल्टीमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर’थीम पर 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। यह राज्य की विविध शिल्प परंपराओं, आधुनिक उद्योगों, मज़बूत एमएसएमई और उभरते उद्यमियों को एक ही मंच पर लायेगा।
इसमें हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, आयुष आदि प्रमुख क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व होगा। व्यापार शो में उत्तर प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति और व्यंजनों को भी एक ही छत के नीचे प्रदर्शित किया जाएगा। रूस इसमें एक भागीदार देश के रूप में भाग लेगा जिससे द्विपक्षीय व्यापार, प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान और दीर्घकालिक सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे। इस व्यापार मेले में 2,400 से अधिक कंपनी, सवा लाख आगंतुक और व्यापार क्षेत्र से जुड़े साढे चार लाख के करीब आगंतुक भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री दोपहर को राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचेंगे जहां वह केंद्र और राज्य सरकार की एक लाख 22 हजार एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।