नवरात्रों में रजिस्ट्री दफ्तरों में लौटी रौनक, लोगों में दिखा उत्साह

जालंधर : श्राद्ध पक्ष समाप्त होने और नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही जिले के प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में फिर से रौनक लौट आई है। कई दिनों तक धीमी रही प्रक्रिया के बाद अब रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों की मंजूरी के लिए लोगों की आवाजाही तेज हो गई है।
बता दें कि श्राद्ध पक्ष के दो सप्ताह में रजिस्ट्री का काम लगभग ठप रहा। परंपराओं के चलते इस अवधि में लोग संपत्ति खरीद-फरोख्त से बचते हैं। लेकिन नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। सब-रजिस्ट्रार जालंधर-1 कार्यालय में शुक्रवार को 95 लोगों ने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक की, जिनमें से 93 दस्तावेजों को मंजूरी दी गई। वहीं, सब-रजिस्ट्रार जालंधर-2 कार्यालय में 55 रजिस्ट्रियां पास हुईं। जबकि श्राद्ध के दौरान यह आंकड़ा क्रमशः 60 और 40 तक ही सीमित था। यह साफ है कि धार्मिक पर्वों ने फिर से कामकाज की रफ्तार को नई ऊर्जा दी है।