मध्य प्रदेश
सिंगरौली महापौर को CM का सम्मान, रानी अग्रवाल ने इसे जनता को किया समर्पित

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल को भोपाल में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.महापौर को यह सम्मान उनके कार्यकाल में किए गए. विकास कार्यों के लिए दिया गया है. बीते दिन भोपाल में महापौर सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
इस सम्मेलन में नगर निगम क्षेत्र में 3 वर्ष के दौरान कराए गए कार्यों की प्रगति के आधार पर यह सम्मान दिया गया. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव व नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हाथों मिले इस सम्मान को रानी अग्रवाल ने सिंगरौली की जनता को समर्पित किया है.
महापौर ने इस सम्मान का श्रेय जिले की जनता के साथ – साथ नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को दिया है. रानी अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की उपलब्धि का परिणाम है।