सचिन तेंडुलकर ने लॉन्च किया यह लैपटॉप
एजेन्सी/भारतीय क्रिकेट जगत के मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भारतीय स्टार्टअप कंपनी स्मारट्रॉन के पहले प्रोडक्ट के तौर पर Tbook लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। स्मारट्रॉन के प्रोडक्ट की सबसे खास बात ये है कि इसके सारे प्रोडक्ट्स आपस में एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगें। यानी यूजर स्मार्टफोन पर मौजूद डेटा का इस्तेमाल लैपटॉप तथा लैपटॉप में सेव फाइलों का यूज स्मार्टफोन पर कर सकेंगे। स्मारट्रॉन Tbook लैपटॉप में 12.2 इंच की डब्ल्यूक्यूएक्सजीए आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इस लैपटॉप की स्क्रीन को धाग-धब्बों से बचाने के लिए उस पर ओलियोफोबिक परत का सुरक्षा कवच चढ़ाया है। कंपनी ने इस लैपटॉप में 4 एमबी कैश और 2 गीगाहर्त्ज टर्बो फ्रीक्वेंसी के साथ इंटेल कोर-एम प्रोसेसर दिया है। मेमोरी के तौर पर इसमें 4 जीबी की एलपीडीडीआर3 रैम और 128 जीबी(एसएसडी कार्ड) का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।