
उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई
लखनऊ : विराम-5 जनकल्याण समिति ने वासंती पार्क में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े उत्साह से मनाई। इस अवसर पर डॉ.भरत राज सिंह अध्यक्ष, जन कल्याण समिति ने अपने संबोधन में दोनों महापुरुषों के जीवन और कार्यों पर विशेषरूप से प्रकाश डाला। उन्होंने स्वच्छता अभियान और सादगी से राष्ट्र की सेवा में भाग लेने का संकल्प दिलाया।
राकेश श्रीवास्तव ने महात्मा गाँधी के जीवन पर तथा राकेश जैतली, खंड प्रभारी ने लाल बहादुर शास्त्री के सादगी और उच्च प्रेरणा का सोत्र बताया। कार्यक्रम का संचालन श्नित्यानंद पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर, विराम खण्ड-5 जनकल्याण महासमिति के माननीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश श्रीवास्तव, राकेश जैटली, ख़ण्ड-प्रभारी, आनन्द प्रकाश, मनोज शर्मा, नित्यानंद पाण्डेय तथा आकाश आदि उपस्थित रहे।