मध्य प्रदेशराज्य
सड़क हादसा: खलघाट फोरलेन पर कारों की भिड़ंत, मौके पर मची चीख-पुकार, 4 की मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खलघाट फोरलेन पर सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही स्वीप्ट कार और ओमनी कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना बड़गौड़ा थाना क्षेत्र के अवलाये ब्रिज के पास की बताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ।