उत्तर प्रदेशराज्य

इज्जत के नाम पर कत्ल! प्रेम विवाह से नाराज 5 भाइयों ने रचाया बहन और जीजा की मौत का खेल, जंगल में फेंके शव

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां प्रेम विवाह से नाराज पांच भाइयों ने मिलकर अपनी बहन मुन्नी गुप्ता और उसके पति दुखन साव की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को जंगलों में फेंककर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अब भी फरार हैं।

क्या है पूरा मामला?
मृतका मुन्नी गुप्ता और दुखन साव के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी और शादी के बाद गुजरात जाकर रहने लगे थे। कुछ समय बाद, लड़की के भाइयों ने पति-पत्नी को यह कहकर घर बुलाया कि अब वे शादी को स्वीकार कर चुके हैं और पूरे रीति-रिवाज से विवाह कराएंगे। इस झांसे में आकर दोनों गुजरात से ट्रेन पकड़कर मिर्जापुर आ गए। वहां उनका एक भाई उन्हें डीसीएम गाड़ी से लेने आया।

हत्या की पूरी साजिश
गाड़ी में बैठाने के बाद सभी भाई उन्हें लेकर बिहार के रास्ते रवाना हुए। लेकिन रास्ते में, हाथीनाला के पास गाड़ी रोककर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मुन्नी गुप्ता का शव वहीं सड़क किनारे फेंक दिया गया। दुखन साव के शव को दुद्धी थाना क्षेत्र के झाड़ियों में फेंक दिया गया, जहां बाद में उसका कंकाल मिला।

कौन-कौन आरोपी?
हत्या के आरोप में पांच सगे भाई शामिल हैं। जिसमें से मुन्ना कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अवधेश कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार अभी भी फरार हैं। सभी आरोपी बिहार के पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से नीले रंग की पिकअप गाड़ी (डीसीएम) भी बरामद कर ली है, जिसका इस्तेमाल हत्या के दौरान किया गया था।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जांच में ऑनर किलिंग की पुष्टि हुई है — यानी परिवार की ‘इज्जत’ के नाम पर हत्या।

Related Articles

Back to top button