
10 दिवसीय हस्तशिल्पी प्रदर्शनी का आयोजन
राजधानी के इंदिरा नगर में 18 तारीख तक चलेगी
लखनऊ : जीवनगढ़ अपलीक हैडीक्राफ्ट प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड अलीगढ़ उ0प्र0) द्वारा 10 दिवसीय हस्तशिल्पी प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से रेडियंस प्रदर्शनी केंद्र, भूतनाथ मार्केट, इंदिरा नगर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 सरोज वर्मा, सुनील कुमार, डा0 रमाकान्त वर्मा (डायरेक्टर), जीवनगढ़ अपलीक हैडीक्राफ्ट प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड, एवं शगुफता परवीन के कर कमलों द्वारा किया गया। अलग—अलग शिल्प के 10 हस्तशिल्पी और जीवनगढ़ अप्प्लिक हंडिक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्य हस्तशिल्पियों द्वारा अपलीक क्राफ्ट के 10 हस्तशिल्पियों को कम्पनी द्वारा निशुल्क स्टॉल 10 दिन के लिए दिया गया।

9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक सुबह 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक अलग—अलग क्राफ्ट के हस्तशिल्पियों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की कृतिओ की बिक्री हेतु प्रदर्शनी में आए हुए हैं। जिसमें अलीगढ़ से अपलीक क्राफ्ट, आगरा से मार्बल पर नक्कासी क्राफ्ट, हाथरस से कांच पर नक्कासी, हाथरस से धातु नक्कासी, गाजियाबाद से आभूषण, हाथरस से दरी वर्क, जयपुर से कसीदाकारी और लेदर क्राफ्ट, लखनऊ से चिकन कि कढ़ाई कि कारीगरों ने अपनी—अपनी स्टॉल लगाई इस क्रम में कंपनी के डायरेक्टर सुनील कुमार ने बताया की उक्त प्रदर्शनी मे भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों को आने जाने का किराया, मालभाड़ा एवं दैनिक भत्ता का भुगतान भी कंपनी द्वारा किया जाएगा जिससे कि हस्तशिल्पियों को सीधा लाभ प्रदान किया जा सके एवं उनके उत्पादों की बिक्री हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार की भी व्यवस्था की गयी है