
एक साथ 1106 महिलाओं ने दुरदुरिया पूजा कर मांगा अखण्ड सौभाग्य
जौनपुर : जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को गंगा दास बाबा कुटी, गैरवाह में एक साथ 1106 सुहागिन महिलाओं ने अवसान मैया की दुरदुरिया पूजा कर अखण्ड सौभाग्य मांगा। जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह की अगुवाई में एक साथ 1106 सुहागिन महिलाओं ने गंगाा दास बाबा कुटी, गैरवाह-जौनपुर के प्रांगण में अवसान मैया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और लइया, चना और गुड़ का प्रसाद चढ़ा दुरदुरिया पूजा कर अखण्ड सौभाग्य और सुहाग का वर मांगा।
ज्योति सिंह ने अवसान माता की कथा वाचन की तो वहीं दूसरी ओर 1106 महिलाओं ने सम्वेत स्वरों में मैया हम जानी बड़ी दानी अवसान मैया सबका दे हो मैया भर मांग सेंदुरा, सुन ला अरजिया हमार अवसानी मैया हाथ जोड़ पैया पडू बिनती बहुत करूं सुन ला अरजिया हमार अवसानी मैया, अवसान मैया तोहे रोजे बोलइबै, रोजे बोलइबै हो रोजे बोलइबै जैसे अन्य भजन सुनाकर लोगों में भक्ति भावना का संचार किया।

इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने अवधी और भोजपुरी भक्ति रस से सराबोर लोकगीत सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार सिंह के संयोजन में हुए भंडारे में पूड़ी-सब्जी और बूंदी का प्रसाद वितरित हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा अरसिया मण्डल, अध्यक्ष अवधेश दुबे, पवन पाल-क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा (काशी क्षेत्र), अनिल सिंह-मण्डल अध्यक्ष सुइयां, अंगद वर्मा-मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा अरसिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।