सरकारी नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर लेने जा रही थी, करवाचौथ के दिन पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

गुना: गुना में शुक्रवार को आकाशवाणी केंद्र के नजदीक एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें आंगनवाड़ी सहायिका पद पर चयनित 25 वर्षीय प्रियंका कुशवाह की मौत हो गई। वह ज्वाइनिंग लेटर लेने जा रही थीं। हादसे में उनकी मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो वाहन आमने-सामने भिड़ गए। प्रियंका की मौत ने शहरवासियों को स्तब्ध कर दिया, क्योंकि वह करवा चौथ का व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना कर रही थीं।
हादसे का विवरण
हादसा करीब सुबह 11:30 बजे हुआ। प्रियंका अपने पति दीपक कुशवाह के साथ महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय की ओर जा रही थीं। इसी दौरान जेल रोड की तरफ से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आवाज लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन पलट गया, जिसमें सवार 4 युवक घायल हुए और एक युवक मौके से भाग निकला। बाइक सवार प्रियंका खून से लथपथ थीं, वहीं उनके पति दीपक कुशवाह भी गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्रियंका को मृत घोषित किया। पति दीपक को भोपाल रेफर किया गया।
हादसे की वजह और आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। वाहन में बैठे युवक गाने सुनते और झूमते रहे, जिससे चालक का ध्यान भटका और मोटरसाइकिल से टकरा गया। कुशवाह समाज के पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और आर्थिक सहायता की मांग की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का कोई प्रतिनिधि मौके पर नहीं आया, और जब तक प्रशासन का प्रतिनिधि नहीं पहुंचता, वे शव नहीं उठाएंगे। प्रियंका की एक छोटी बच्ची भी है, जिसे अब मां का साया नहीं मिलेगा। करवा चौथ के दिन हुई इस दुर्घटना ने सभी को गहरी शोक और आक्रोश में डाल दिया है।