राष्ट्रीय

सुपौल में दर्दनाक हादसा, 35 वर्षीय युवक को यूं खींच ले गई मौत, घर से बाजार जा रहा था पप्पू चौधरी

Supaul Road Accident: बिहार में सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्ष्रेत्र में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र के दुवियाही निवासी पप्पू कुमार चौधरी (35) मोटरसाइकिल से अपने घर से किशनपुर बाजार जा रहा था। इस दौरान सोहागपुर गांव के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 327 पर उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button