अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान ने निकाला सबसे पुराना हथियार, पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किया स्कड-बी

नई दिल्ली : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान सीमा के पास सोवियत काल की स्कड-बी बैलिस्टिक मिसाइलें तैनात कर दी हैं. यह कदम 9 अक्टूबर 2025 को पाकिस्तान द्वारा अफगान शहरों काबुल (Kabul) और खोस्त पर किए गए हवाई हमलों (Air Strikes) के बाद बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है. 1980 के दशक में सोवियत संघ ने अफगान सरकार को सैन्य सहायता के रूप में सैकड़ों स्कड-बी मिसाइल सिस्टम मुहैया कराए थे. 2021 के बाद तालिबान ने इन मिसाइलों में से कई पर नियंत्रण कर लिया था.

स्कड-बी मिसाइलें सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों में आती हैं. इनकी मारक क्षमता लगभग 300 किलोमीटर तक होती है और इनकी सटीकता लगभग 450-900 मीटर मानी जाती है. इन मिसाइलों का उपयोग दुश्मन के रणनीतिक ठिकानों जैसे वायु सेना स्थल, कमांड पोस्ट, सैनिकों का जमावड़ा, वायु रक्षा बैटरियां और ईंधन भंडार पर हमले के लिए किया जाता है.

Related Articles

Back to top button