इलाज के बहाने डॉक्टर की दरिंदगी, स्किन इंफेक्शन का इलाज कराने गई युवती से कपड़े उतारने को कहा और फिर अश्लील बातें कीं….

बेंगलुरुः आईटी सिटी कहे जाने वाले बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नामी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर को पुलिस ने 21 साल की युवती से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना न सिर्फ शहर बल्कि पूरे मेडिकल जगत की साख पर सवाल खड़ा कर रही है।
इलाज के बहाने इंसानियत को किया शर्मसार
जानकारी के अनुसार, 18 अक्टूबर को एक युवती त्वचा संबंधी समस्या के इलाज के लिए डॉ. प्रवीण के निजी क्लिनिक में पहुंची थी। शुरू में डॉक्टर ने सामान्य जांच की, लेकिन कुछ देर बाद उसका रवैया बदल गया। युवती ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर ने इलाज के बहाने उसे कपड़े उतारने को कहा और फिर अनुचित स्पर्श, गले लगाने और चूमने जैसी घिनौनी हरकतें कीं। इतना ही नहीं, डॉक्टर ने उससे अश्लील बातें करते हुए होटल में मिलने का प्रस्ताव भी दे डाला।
डरी हुई युवती ने जुटाई हिम्मत, पहुंची पुलिस के पास
युवती किसी तरह वहां से खुद को छुड़ाकर बाहर निकली और सीधे अपने घर पहुंची। परिवार को घटना बताने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी डॉक्टर को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कृत्य) के तहत गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या डॉक्टर के खिलाफ पहले भी इस तरह की शिकायतें हुई हैं।
हिमाचल में भी हुआ था ऐसा मामला
हैरानी की बात यह है कि कुछ ही दिन पहले हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। वहां एक महिला ने सरकारी डॉक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। पीड़िता ने रोते हुए एक वीडियो जारी कर कहा कि डॉक्टर ने न केवल उसके साथ अभद्रता की, बल्कि उसकी ढाई साल की बच्ची के लिए भी अपमानजनक शब्द कहे।