टेक-ऑफ से पहले ही मौत की उड़ान! वेनेजुएला में विमान क्रैश, 2 लोगों की मौत

नई दिल्ली: वेनेजुएला के पश्चिमी राज्य ताकीरा की राजधानी सैन क्रिस्टोबल में सोमवार को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। रिपोर्टों के मुताबिक, एक हल्का निजी विमान रनवे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि विमान में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को टेक-ऑफ की कोशिश करते देखा जा सकता है। कुछ ही सेकंड बाद विमान अचानक असंतुलित होकर ज़मीन से टकरा जाता है और आग के गोले में तब्दील हो जाता है। यह दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।
रनवे पर ही हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने रनवे पर तेज गति पकड़ी थी, लेकिन कुछ क्षणों में उसका संतुलन बिगड़ गया। विमान ज़मीन से उठने से पहले ही बेकाबू होकर क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई। मौके पर भगदड़ मच गई, वहीं दमकलकर्मियों ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों यात्रियों की मौत हो चुकी थी।
जांच में क्या निकला सामने?
वेनेजुएला की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया है कि विमान के इंजन में मैकेनिकल फेल्योर हुआ था, जिसके कारण वह टेक-ऑफ के दौरान पर्याप्त गति नहीं पकड़ सका।
राहत एवं जांच कार्य जारी
स्थानीय पुलिस, दमकल और प्रशासनिक टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। दोनों शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, ब्लैक बॉक्स और इंजन के पुर्जे जब्त कर लिए गए हैं ताकि तकनीकी जांच से हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।



