अन्तर्राष्ट्रीय

पत्रकार ने ऐसा क्या पूछा कि बिफर गए ट्रंप? गुस्से में बोले- ‘चिल्लाओ मत’; बीच में ही छोड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

कुआलालंपुर: मलेशिया में चल रहे 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर पत्रकारों पर भड़कते नजर आए। कुआलालंपुर में सम्मेलन से इतर वह ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात कर रहे थे। बैठक के अंत में जब वह पत्रकारों के सवालों का जवाब देने आए, तो वह ज्यादा सवालों के मूड में नहीं दिखे और उन्होंने कई सवालों को टाल दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल करने की कोशिश की, तो ट्रंप ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा, “ये कौन चिल्ला रहा है?” ट्रंप ने आगे कहा, “चिल्लाओ मत।” इसके तुरंत बाद वह विषय बदलते हुए ब्राजील को एक खूबसूरत देश बताने लगे और राष्ट्रपति लूला की तारीफ करने लगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एक खास पत्रकार के सवाल लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया, “फिर से आप, प्लीज नहीं।”

ट्रंप ने सवालों को टालने की पूरी कोशिश की और अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस को अचानक खत्म करते हुए कहा, “आज के सवाल ज्यादा अच्छे नहीं हैं, यह कहना होगा। ये बहुत उबाऊ सवाल हैं। बाद में मिलते हैं, धन्यवाद।”

दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने भी पत्रकारों को सवाल पूछने पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, “हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। हम पत्रकारों से बात करके समय बर्बाद नहीं करना चाहते। हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है। अगर आपके पास धैर्य है तो आपको बैठक के नतीजे बाद में पता चल जाएंगे।”

ट्रंप के इस रवैये ने उनके बर्ताव पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोगों ने उन्हें एक महिला पत्रकार के सवालों का जवाब न देने के लिए “मिसोजिनिस्ट” (स्त्री-द्वेषी) तक कह दिया। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, “मुझे उन पत्रकारों के लिए बहुत बुरा लगता है, जिन्हें उनके बेकार जवाबों और अपमानों को सहना पड़ता है।”

Related Articles

Back to top button