राष्ट्रीय

Bihar Election 2025: महागठबंधन ने तेज प्रताप यादव की पार्टी को दिया समर्थन, इस सीट पर लड़ेंगे एक साथ

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सुगौली विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों ने संयुक्त रूप से श्याम किशोर चौधरी को अपना अधिकृत समर्थन देने की घोषणा सोमवार को की है।

बता दें कि श्याम किशोर चौधरी तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता के प्रत्याक्षी है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि यह निर्णय पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के निर्देश पर और महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के आपसी विचार- विमर्श के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा है कि,‘वीआईपी सुगौली विधानसभा क्षेत्र से श्याम किशोर चौधरी को अधिकृत समर्थन प्रदान करती है और महागठबंधन के सभी दल उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।‘ श्याम किशोर चौधरी विधानसभा क्षेत्र में अपनी सादगी, समाजसेवा और जनसंपर्क के लिए जाने जाते हैं।

श्याम किशोर चौधरी को अब महागठबंधन का पूर्ण समर्थन प्राप्त- वीआईपी
देव ज्योति ने कहा कि चौधरी को अब महागठबंधन का पूर्ण समर्थन प्राप्त है और सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की गई है कि वे उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने के लिए एकजुट होकर काम करें। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विश्वास व्यक्त किया है कि महागठबंधन का यह कदम सुगौली क्षेत्र में समृद्धि, विकास और जनकल्याण की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि,‘श्याम किशोर चौधरी जैसे समर्पित जनप्रतिनिधि ही इस क्षेत्र की वास्तविक आकांक्षाओं को विधानसभा में सशक्त रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।‘

Related Articles

Back to top button