राजनीति

बिहार को नंबर एक राज्य बनाने का विजन दस्तावेज होगा ‘इंडिया’ गठबंधन का घोषणापत्र: तेजस्वी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन का चुनाव घोषणापत्र बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाने वाला विजन दस्तावेज होगा। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का चुनाव घोषणापत्र आज ही दोपहर में जारी किया जाना है। तेजस्वी ने यहां पत्रकारों से कहा, “हमारे पास बिहार के विकास के लिए स्पष्ट विजन और रोडमैप है। इसे ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ भी कहा जा सकता है।”

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “हमने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी… हम आज अपना घोषणापत्र जारी करने जा रहे हैं। राजग की पार्टियों का क्या? उन्होंने न तो अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की है और न ही घोषणापत्र जारी किया। वे तो हमारे वादों की नकल करते हैं।” तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लिए कोई रचनात्मक कार्य नहीं किया।

‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं… विपक्ष के नेताओं को कोसते हैं और नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देते हैं।” बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे तथा परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button