झारखण्डराज्य

शराब के नशे में धुत कलयुगी बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काटा, गांव में पसरा मातम

दुमका: झारखंड में दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपने पिता की हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार की शाम दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के बोदवा टोला की है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय तुतीराम हांसदा के नाम से हुई है। वहीं पिता की हत्या के आरोपी जीतन हांसदा है, जिसने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी जीतन हांसदा बुधवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा तो किसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान आरोपी ने पहले अपनी मां, बहन और छोटे भाई को घर से बाहर निकाल दिया। इसे बाद उसने घर के आंगन में पिता तुतीराम हांसदा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा। इस कारण तुतीराम गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा,जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

पिता की हत्या के बाद जीतन हांसदा ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आसपास के लोगों को धमकाने लगा। आरोपी के डर से ग्रामीण मौके से भाग गए और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही सरैयाहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पिता की हत्या के आरोपी जीतन हांसदा को गिरफ्तार कर लिया और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी जीतन हांसदा शराब के नशे में है जिस कारण वह पूछताछ में सही-सही जवाब नहीं दे रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और गुरुवार को पोस्टमाटर्म के लिए दुमका भेजा जाएगा। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के मुताबिक मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक इस घटना को लेकर कोई शिकायत पत्र नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारर्वाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button