स्कूल बस पलटी! सड़क पर बिखरे बस्ते, मासूमों की चीखों से गूंजा इलाका, कई बच्चे घायल

करौली। राजस्थान के करौली जिले से एक बड़ी और दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। शुक्रवार को हिंडौन मार्ग पर स्थित क्यारदा गांव के पास एक निजी स्कूल की बस अचानक अनियंत्रित (Out of Control) होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि यह बस हिंडौन के एक निजी विद्यालय की थी जो बच्चों को लेकर जा रही थी।
दुर्घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
दुर्घटना इतनी भीषण (Severe) थी कि बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायल बच्चे जो खून से लथपथ थे सड़क पर रोते-बिलखते नज़र आए जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीण (Villagers) तुरंत मदद के लिए दौड़े और उन्होंने फौरन बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए हिंडौन हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में घायल बच्चों और उनके परेशान अभिभावकों (Parents) की भारी भीड़ जमा हो गई जिससे वहां भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। डॉक्टर तत्परता से बच्चों के इलाज में जुटे हुए हैं।
दुर्घटना के कारण और जांच
यह दुर्घटना हिंडौन सिटी के नई मंडी थाना क्षेत्र में हुई है। हादसे के कारणों की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस तेज रफ़्तार में थी। चालक (Driver) तेज गति के कारण बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।
 
 



