देहरादूनः राजधानी देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र में एक महिला ने गुस्से में आकर अपने चार वर्षीय सौतेले बेटे को कथित तौर पर जोर से धक्का दे दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला प्रिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मृत बच्चे के पिता राहुल कुमार द्वारा रविवार को दर्ज कराई गई शिकायत पर की गई। जिसमें उसने अपनी दूसरी पत्नी प्रिया पर घटना को लेकर शक जताया था।
अपनी शिकायत में डोईवाला के बुल्लावाला गांव के रहने वाले कुमार ने बताया कि पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने प्रिया से दूसरी शादी की है। उसने बताया कि 27 अक्टूबर को उसके काम पर जाने के बाद घर में उसका पुत्र विवान बेहोश हो गया था और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई । शिकायत के अनुसार, प्रिया, विवान से क्रूर व्यवहार करती थी तथा उसे छोटी-छोटी बात पर मारती-पीटती थी । कुमार ने शक जताया कि प्रिया की मारपीट के कारण ही उसके पुत्र की मृत्यु हुई है। शिकायत के आधार पर थाना डोईवाला में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस ने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई तथा उसके आधार पर प्रिया को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसने गुस्से में आकर विवान को जोर से धक्का देकर फर्श पर गिराने तथा इससे उसे गंभीर चोटें आने व अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु होने की बात स्वीकार की। पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रिया को गिरफ्तार कर लिया।




