Paytm यूजर्स की बल्ले-बल्ले! अब हर पेमेंट पर मिलेगा गोल्ड रिवॉर्ड, जानिए कैसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और आकर्षक रिवॉर्ड प्रोग्राम शुरू किया है। अब जब भी यूजर Paytm से कोई ट्रांजैक्शन करेगा चाहे पैसे भेजने हों या किसी दुकान पर पेमेंट करना हो उसे गोल्ड पॉइंट्स के रूप में इनाम मिलेगा, जिन्हें बाद में डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा।
हर पेमेंट पर मिलेगा ‘गोल्डन रिवॉर्ड’
Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने बताया कि अब प्लेटफॉर्म पर की जाने वाली हर UPI या P2P ट्रांजैक्शन “गोल्ड कमाने” का मौका बन जाएगी. यानी, जितना ज्यादा ट्रांजैक्शन, उतना ज्यादा गोल्ड। उन्होंने कहा, “Paytm ने रिवॉर्ड सिस्टम को बेहद आसान बनाया है और गोल्ड कमाने की कोई लिमिट नहीं रखी गई है।”
ऐसे जुड़ेंगे गोल्ड पॉइंट्स
Paytm के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट युगल तिवारी के अनुसार, हर 100 रुपये खर्च करने पर एक गोल्ड पॉइंट मिलेगा। अगर ट्रांजैक्शन RuPay कार्ड से की जाती है, तो यूजर को डबल पॉइंट्स मिलेंगे। इन पॉइंट्स को तब डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा, जब उनकी वैल्यू ₹15 तक पहुंच जाएगी। 100 गोल्ड कॉइन = ₹1 के डिजिटल गोल्ड के बराबर होंगे।
ट्रैवल प्लेटफॉर्म में भी AI फीचर
Paytm ने अपने ट्रैवल प्लेटफॉर्म को भी नया रूप दिया है। अब इसमें AI असिस्टेंट जोड़ा गया है, जो यूजर को वॉयस या चैट के जरिए टिकट बुकिंग और ट्रैवल प्लानिंग में मदद करेगा। इस स्मार्ट फीचर की मदद से यूजर्स फ्लाइट, ट्रेन, बस या मेट्रो टिकट आसानी से बुक कर सकेंगे और अपने ट्रिप का पूरा शेड्यूल बना पाएंगे। कंपनी के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में है और यूजर एक्सपीरियंस को और सहज बनाएगा।
क्या है खास
➤ हर ट्रांजैक्शन पर गोल्ड रिवॉर्ड
➤ RuPay कार्ड से पेमेंट पर डबल पॉइंट्स
➤ सिर्फ ₹15 की वैल्यू पर रिडीम का मौका
➤ नया AI-सक्षम ट्रैवल प्लेटफॉर्म



