भूकंप के झटकों से फिर दहला अफगानिस्तान, एक हफ्ते में तीसरी बार हिली धरती

काबुल: शनिवार सुबह अफगानिस्तान में 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप 180 किलोमीटर की गहराई पर आया। एनसीएस ने अपने X (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में बताया “EQ of M: 4.4, On: 08/11/2025, Depth: 180 km, Location: Afghanistan.” इससे पहले शुक्रवार को भी अफगानिस्तान में 4.4 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया था, जो सिर्फ 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इतनी कम गहराई वाले भूकंप आम तौर पर ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं, क्योंकि इनके झटके सतह तक अधिक ताकत से पहुंचते हैं।
4 नवंबर को उत्तरी अफगानिस्तान में आए 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 27 लोगों की मौत हुई थी और 950 से अधिक घायल हुए थे। यह भूकंप मजार-ए-शरीफ शहर के पास उथली गहराई में आया था और इससे शहर की मशहूर ऐतिहासिक मस्जिद को भी नुकसान पहुंचा था। रेड क्रॉस के अनुसार, अफगानिस्तान का हिंदू कुश पर्वतीय इलाका भूगर्भीय रूप से बेहद सक्रिय है, जहां भारतीय और यूरेशियन प्लेटों के टकराव से हर साल भूकंप आते रहते हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (UNOCHA) ने कहा है कि देश पहले से ही दशकों के संघर्ष और अविकास से जूझ रहा है, जिससे प्राकृतिक आपदाओं का असर यहां और गहरा पड़ता है।



