
हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा: डंफर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जमकर काटा हंगामा
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव के पास शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप और गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर की पत्थर बाजी।
जानकारी के अनुसार, तीन युवक बाइक से किसी काम से जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रहे डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और डंफर पर पथराव भी किया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही राठ के एसडीएम और क्षेत्राधिकारी (CO) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।
अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, हादसे के बाद डंफर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार भारी वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा जिस वजह से लोगों में काफी नाराजगी जताई है।



